तमिलनाडु की चुनावी बिसात पर बीजेपी का नया दांव, पीयूष गोयल को सौंपी कमान, असम में पांडा की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक स्तर पर एक अहम राजनीतिक कदम उठाया है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को तमिलनाडु चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा को असम में पार्टी के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दक्षिण भारत में बीजेपी अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की लगातार कोशिशों में जुटी है और उत्तर-पूर्व में अपनी पकड़ को बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रही है।

सोमवार को जारी पार्टी के आधिकारिक निर्णय के अनुसार, पहले तमिलनाडु का प्रभारी बनाए गए बैजयंत पांडा को अब असम की जिम्मेदारी दी गई है। असम वह राज्य है जहां पांडा पहले भी पार्टी के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं और 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने संगठन और प्रचार रणनीति में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अनुभव को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। वहीं तमिलनाडु जैसे जटिल और राजनीतिक रूप से चुनौतीपूर्ण राज्य की कमान अब पीयूष गोयल के हाथों में सौंपी गई है।

पीयूष गोयल का नाम तमिलनाडु की राजनीति के लिए नया नहीं है। वे इससे पहले भी राज्य में पार्टी के मामलों को संभाल चुके हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन को आकार देने में उनकी भूमिका को अहम माना जाता है। उस दौर में दक्षिण भारत में गठबंधन राजनीति की बारीकियों को समझते हुए उन्होंने स्थानीय नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व के बीच संतुलन साधने की कोशिश की थी। पार्टी को उम्मीद है कि उनका वही अनुभव और रणनीतिक समझ आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए उपयोगी साबित होगी।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment