पत्नी-बेटी के साथ इंदौर कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरी समस्या हल कीजिए
ब्रह्मास्त्र इंदौर
पारिवारिक विवाद अब आम से लेकर बड़े लोगों के परिवारों में भी होने लगे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में सामने आया। जनसुनवाई में देवी अहिल्या विवि के पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ व्हील चेयर पर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थी। उन्होंने कलेक्टर शिवम वर्मा से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या बताई और कहा कि मेरी समस्या हल कीजिए।
पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने अपने ही बेटे के खिलाफ आवेदन दिया है। पूर्व कुलपति नरेन्द्र धाकड़ का कहना है उनका बेटा उनके साथ मारपीट करता है और उन्हें घर से बाहर निकाल देता है। कुछ दिनों पहले विरोध करने पर बेटे ने उनका मोबाइल भी रख लिया है। कलेक्टर ने उनकी शिकायत को सुना और विवाद को बैठकर सुलझाने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि दोनों पक्षों को बैठकर समझाया जाएगा। इसके बाद भी कोई हल नहीं निकलेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में सांवेर क्षेत्र से आए किसानों ने कलेक्टर शिवम वर्मा का साफा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। किसानों ने बताया कि हाल ही में सांवेर कृषि उपज मंडी में कलेक्टर वर्मा द्वारा उनकी समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया गया था, जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करने विशेष रूप से आए थे।
