अपशब्द कहे…बोली-तुम लोगों से इनकार बर्दाश्त नहीं होता, औरत मना करे तो उसे गालियां दो
ब्रह्मास्त्र इंदौर
सोशल मीडिया पर जिस युवती के आरोपों के बाद इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को लाइन अटैच किया गया है। उस युवती ने एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें वह रंजीत सिंह को जमकर फटकार लगाती दिख रही है। उसे अपशब्द भी कह रही है। दरअसल युवती के आरोपों पर रंजीत सिंह ने कहा था कि वह फेमस होने के लिए ऐसा कर रही है। इसी को लेकर युवती ने उसे गुस्सा दिखाया है।
वीडियो में युवती ने कहा- ‘इंग्लिश आती है तुझे। देखा तूने चैट पर कैसी इंग्लिश लिखी है। सिर्फ चार लाइनों में कन्वर्सेशन खत्म हो गई थी। तूने मुझे एप्रोच किया। होटल बुलाया। इंदौर बुलाया। मैंने कहा- नहीं, मैं तेरी दोस्त नहीं हूं। तूने मेरे स्टोरी पर लिखा- यू आर द मोस्ट ब्यूटीफुल वूमन इन अर्थ। इंग्लिश तो देखो। उस पर मैंने कहा- थैंक्यू। दैट्स इट। क्या करना है फेमस होकर भाग यहां से। छवि सुधारने चला है अपनी। असलीयत तुम लोगों की डीएम में ही पता चलती है। देश की छवि सुधारने चलते हो तुम। औरत की इज्जत करो। वैरी गुड। अभी लगाऊंगी मैं पूरे स्क्रीन शॉट। पहले की भी और कल तुमने जो मैसेज किया था, उसके भी। अब तो तुझे ब्लॉक कर दिया है। तेरे से फेमस होना होता ना तो ब्लॉक नहीं करती। चल निकल, निकल…।’ इन आरोपों पर रंजीत सिंह ने सफाई देते हुए कहा- राधिका से उसकी बातचीत करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। राधिका ने मैसेज अभी वायरल किया। राधिका ने खुद मिलने का मैसेज किया था। वह फेमस होना चाहती है। इसलिए इस तरह का ड्रामा कर रही है।
ल्ल वायरल वीडियो के बाद रंजीत ने किया मैसेज- राधिका का वीडियो वायरल होने के बाद रंजीत ने उसे मैसेज किया। रंजीत ने आरोप लगाया कि यह सब फेमस होने के लिए कर रही है। इस पर युवती ने जवाब दिया कि वह पहले से ही काफी फेमस है और उसे इसकी जरूरत नहीं। युवती ने यह भी कहा कि वीडियो में रंजीत का नाम तक नहीं लिया गया था, फिर एक साल बाद उसे यह कैसे याद आया।
ल्ल फ्लाइट से टिकट कराने का दिया आॅफर- राधिका सिंह ने वीडियो में ट्रैफिक के जवान के बारे में कहा कि रंजीत ने उससे दोस्ती करने, इंदौर बुलाने और फ्लाइट से टिकट कराने का आॅफर दिया। उसने इंदौर में ठहरने की व्यवस्था करने की भी बात कही थी। युवती ने कहा कि यह मुझे गलत लगा। इसलिए रंजीत को साफ इनकार कर दिया और हद में रहने के लिए कहा।
