ट्रेन से गिरा युवक, सिर कटने से मौत

ट्रेन से गिरा युवक, सिर कटने से मौत
उज्जैन। चलती ट्रेन से शनिवार सुबह युवक गिर गया, सिर कटने पर उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 11.30 बजे के लगभग ग्राम सोहड में डेमो ट्रेन से एक युवक की गिरने पर मौत होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचते ही सामने आया कि मृतक युवक ग्राम सोहड़ का रहने वाला राहुल पिता हरिनारायण 35 साल है। उसके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे। उन्होने बताया कि राहुल दलोदा में रिश्तेदारों के यहां गया था। जहां से वापस लौट रहा था। एसआई नानकराम पटेल ने बताया कि मृतक के पास से शनिवार की तारिक का ही दलोदा से गोतमपुरा का टिकट मिला है। संभवत: वह अपना गांव आने के चलते ट्रेन के गेट पर खड़ा था और संतुलन बिगड़ने से गिरा है। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment