जैसलमेर-बाड़मेर में सुबह-सुबह धमाके, हर तरह के आयोजन पर रोक, बीकानेर सहित 4 जिलों के बाजार बंद

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगे श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर (सिर्फ नाल एरिया में) जिले में रेड अलर्ट है। ड्रोन हमलों को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। श्रीगंगानगर में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। जैसलमेर में किसी भी तरह के समारोह/आयोजन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाई गई है। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में पुलिस ने मुख्य बाजारों को बंद करवा दिया है। बीकानेर शहर से करीब 8 किमी दूर नाल में पुलिस सुबह करीब 9 बजे एक्टिव हुई थी। नाल में नेशनल हाईवें पर ही ज्यादा दुकानें हैं। इसके अलावा गांव के मुख्य बाजार में दुकानें है। सभी को तुरंत बंद कर दिया गया है।

 

जैसलमेर में अलसुबह धमाके सुने गए। ड्रोन-मिसाइल जैसी चीजों के कई टुकड़े भी मिले हैं। इसी तरह बाड़मेर के उत्तराई इलाके में भी धमाके के साथ ड्रोन के टुकड़े गिरे। बालोतरा, जैसलमेर, बीकानेर में मिसाइलनुमा वस्तु मिली है। बालोतरा में धमाके के साथ यह चीज आसमान से गिरी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) हवाई अड्डा 14 मई तक बंद रहेगा। इससे पहले 10 मई तक एयरपोर्ट बंद रखने का निर्णय लिया गया था। राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ने 15 मई से आयोजित होने वाली एमबीबीएस और नर्सिंग एग्जाम आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए हैं। शुक्रवार को भी बॉर्डर वाले जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, फलोदी के साथ ही जोधपुर में ब्लैकआउट किया गया।

इससे पहले पाकिस्तान ने 7-8 मई की दरमियानी रात और 8 मई की रात को राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिन्हें हवा में ही मार गिराया गया।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment