महिदपुर। जैन सोशल ग्रुप सार्थक महिदपुर द्वारा स्थानीय भीमाखेड़ा स्थित टर्फ ग्राउंड पर जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन मध्यप्रदेश रीजन का प्रथम मप्र रीजन स्तरीय बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंंट जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के निदेर्शानुसार आयोजित किया गया जिसमें मप्र रीजन की सात झोंन की टीमों ने भाग लिया यह टूनार्मेंट लीजेंड लेवल ओर यूथ लेवल पर हुआ जिसमें रतलाम जोन की लीजेंड टीम ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में महिदपुर नागदा जोन की लीजेंड टीम को हराकर विजेता बनी।
वही यूथ लेवल के फाइनल मुकाबला भी रतलाम जोन ओर महिदपुर नागदा खाचरोद जोन के बीच हुआ जो बहुत ही रोमांचक रहा ओर निर्धारित ओवर में मुकाबला बराबरी पर रहा उसके बाद विजेता के निर्णय के लिए सुपर ओवर हुआ जिसमें नागदा खाचरोद महिदपुर जोन की टीम ने रतलाम जोन की टीम को हराकर विजेता बनी सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को मप्र रीजन अध्यक्ष राहुल चापलोद , जीएसजीआईएफ आई डी जयंतीलाल फांफरिया, अभिषेक सेठिया रीजन कोषाध्यक्ष अमित कोठारी , पी आर ओ प्रदीप सेठिया , जोन कोआॅर्डिनेटर अनिल चोपड़ा, मप्र रीजन क्रिकेट कमिटी कन्वीनर प्रमोद ओस्तवाल , सार्थक ग्रुप अध्यक्ष ललित नास्कावाला ,सचिव अंकुर भटेवरा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । मेन आॅफ द सीरीज यूथ लेवल वत्सल जैन रतलाम जोन से एवं लीजेंड लेवल पर मेन आॅफ द सीरीज सकलेचा रहे ।वहीं फाइनल मैच में मेन आॅफ द मैच यूथ लेवल पर संयम बांठिया एवं लीजेंड लेवल पर पिंकेश रतलाम रहे। इस अवसर सार्थक ग्रुप के दिलीप लूणावत, जंबू चोपड़ा,, पंकज मेहता, सुनील चपड़ीबंद, संजीव सोनी, मुकेश बच्छावत, सुशील कोचर ,कमल बोहरा राज कुमार सकलेचा, रजनीश चोपड़ा हर्ष ओस्तवाल, आकाश कोचर, शैलेन्द्र धारीवाल आदि संचालक मंडल के सदस्य के साथ मप्र रीजन के हेमंत जैन, मनीष मोगरा, नीलेश मंडोत , विजय बरडिया शरद जैन मनीष चपलोद थे , जैन सोशल ग्रुप सार्थक के अध्यक्ष ललित नास्कावाला ने बतलाया कि यह मप्र रीजन स्तरीय बॉक्स क्रिकेट टूनार्मेंट की मेजबानी महिदपुर के सोशल ग्रुप के इतिहास में प्रथम मर्तबा जैन सोशल ग्रुप सार्थक को अपने स्थापना के महज पांचवें वर्ष में की गई हे जिसका संपूर्ण श्रेय पूरी सार्थक ग्रुप के प्रत्येक सदय को जाता हे साथ ही इस आयोजन के मुख्य लाभार्थी स्व. शरद चंद भटेवरा की पुण्य स्मृति में ग्रुप के सचिव अंकुर भटेवरा परिवार एवं सह लाभार्थी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मुकेश बांठिया परिवार का भी बहुमान ग्रुप द्वारा किया गया ।
इस पूरे टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु मप्र रीजन अध्यक्ष राहुल चपलोद एवं टीम , क्रिकेट कन्वीनर प्रमोद ओस्तवाल जोन चेयरमैन अनिल चोपड़ा के साथ सार्थक ग्रुप के संयम बांठिया एवं अंकित जैन , आकाश जैन ,अंकुर भटेवरा विशेष धन्यवाद के पात्र हे जिन्होंने कम समय में इतना सुंदर आयोजन किया जिसकी पूरे रीजन के पदाधिकारीयो द्वारा प्रशंसा की गई अंत में सभी उपस्थित जनों ने सुस्वाद भोजन का आनंद लिया । कार्यक्रम के अंत में आभार ग्रुप के सचिव अंकुर भटेवरा ने व्यक्त किया एवं संचालन डॉ .लोकेश सोनगरा ने किया।
जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन म.प्र. रीजन का प्रथम मप्र रीजन स्तरीय बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंंट आयोजित
