उज्जैन: सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत रखते हुए शहर के आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें सर्वप्रथम कोयला फाटक चौराहे से मेट्रो टॉकीज की गली तक एवं बियाबानी चौराहे से तेलीवाड़ा तक कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें नागरिकों द्वारा निगम द्वारा चिन्हित (मार्किंग) किए गए हिस्से को स्वयं हटाने का काय किया जा रहा है। उक्त मार्ग पर जो मकान हटने से बचे हैं उन्हें 10 जून तक भवन स्वामी स्वयं अपने द्वारा हटा दें 10 जून के पश्चात निगम द्वारा भवनों के चिन्हित भाग को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उक्त निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को नगर निगम सभागृह में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, प्रभारी आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित चौड़ीकरण कार्यो की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
समीक्षा बैठक अंतर्गत अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में नागरिकों द्वारा स्वयं अपने चिन्हित भाग को हटाने की कार्यवाही की जा रही है जिसमें सम्बंधित ठेकेदार के द्वारा जेसीबी का उपयोग करते हुए मलबा हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है जिससे नालियां चौक ना हो एवं क्षेत्र के नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य किया जाना है उसे हिस्सों में बांटा जाए कि इतना कार्य किया जा चुका है और इतना कार्य शेष है जहां कार्य किया जा रहा है एवं पूर्णता की ओर है वहां पर रोड निर्माण, नाली निर्माण, पेयजल एवं विद्युत पोल लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया जाए।
चौड़ीकरण मार्ग पर जो धार्मिक स्थल आ रहे हैं उन्हें जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के रहवासियों से समन्वय स्थापित करते हुए एक निर्धारित स्थल पर चबूतरा बनाकर विधि विधान से पूजा करते हुए शिफ्ट किया जाए ताकि किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो, साथ ही उक्त चौड़ीकरण मार्ग पर रोड का डिजाइन संबंधित अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर फ्लेक्स के माध्यम से लगाया जाए ताकि नागरिकों को पता चले की वर्तमान में जो रोड है वह किस प्रकार से बनाया जाना है एवं जो भी समस्या आ रही हैं तो दिए गए अधिकारियों के नंबर पर बात करके समाधान कर सकें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री साहिल मैदावाला, भवन अधिकारी श्री राकेश वास्कले, जोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर, श्री दीपक शर्मा, श्री मनोज रा, श्री डीएस परिहार, उपयंत्री श्री निर्झर शुक्ला, प्रभारी अधिकारी प्रकाश विभाग श्री जितेंद्र पाल सिंह जादौन एवं संबंधित उपयंत्री उपस्थित रहे।
