जून के प्रथम सप्ताह के बाद 5 महीने शादी से जुडे व्यवसाय ठंडे पडेंगे कुछ मुहूर्त शेष,8 जून से विवाह रूकेंगे -5 माह के इंतजार के बाद ही बजेंगी विवाह शहनाईयां आठ जून से डेढ़ सौ दिन के लिए शादियों पर विराम लगेगा, अब कुछ मुहूर्त ही शेष

उज्जैन। एक बार फिर से विवाह व्यवसाय से जुडे व्यापारियों के लिए मंदी का दौर शुरू होने वाला है। जून के प्रथम सप्ताह के बाद यह मंदी 150 दिनों तक रहेगी। इसमें तमाम व्यापारी प्रभावित होंगे। 8 जून से विवाहों पर विराम लगेगा ऐसा गुरू ग्रह के अस्त होने के कारण होगा। इसके बाद सीधे करीब 5 माह बाद विवाह से जुडे व्यवसाय में मंदी का दौर दूर होगा।

वर्तमान में विवाहों से जमकर व्यवसाय चलते हैं। विवाह होने पर सोना   चांदी,कपडे,बर्तन,होटल,मैरिज गार्डन,केटरिंग,सहित धर्मशाला,इवेंट मैनेजमेंट सहित अन्यानेक व्यवसाय सीधे तौर पर जुडे हुए हैं। ये सभी व्यवसाय अगले 5 माह मंदी के दौर से गुजरने वाले हैं।

इस वर्ष 14 अप्रेल से आरम्भ हुए विवाह समारोहों पर 08 जून तक चलेंगे। 12 जून को गुरु गृह अस्त हो जाएंगे। ऐसे में मान्यतानुसार गुरु गृह के उदय होने तक फिर विवाह नहीं होंगे। जून में अंतिम विवाह मुहूर्त 08 जून को है। गुरु गृह 09 जुलाई तक अस्त रहेंगे। वहीं, 06 जुलाई देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा। करीब 145 दिन के लिए विवाहों पर यह धार्मिक मान्यताओ का ब्रेक लग लाएगा यानिकी मंदी की स्थिति बन जाएगी।  इसके चलते 01 नवंबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे।यानिकी 08 जून से 01 नवम्बर के बीच विवाह समारोहों पर रोक रहेगी। वर्तमान में मई से लेकर 08 जून तक मात्र 13 दिन ही विवाह मुहूर्त हैं। इस दौरान जमकर विवाह की धूम रहने वाली है।

ये बचे हैं 13 मुहुर्त-

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मई में 16, 17,18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई को विवाह होंगे। वहीं जून में महज 05 दिन ही विवाह के मुहूर्त बाकी हैं। 2, 4, 5, 7 व 8 जून को ये मुहूर्त हैं। जिन में पूर्व से ही विवाहों होना तय हैं। इसके चलते शहर के मैरिज गार्डन, बारात घर व होटलों की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी बुकिंग की भी यही स्थिति है। विवाह की खरीदारी का दौर भी तकरीबन निपट ही चुका है। अब तो विवाह वाले घरों में अंतिम दौर की खरीदी का सिलसिला ही चल रहा है। बाजार में छूटपूट ही खरीदी जारी है। सराफा बाजार में सोने के भाव में अस्थिरता के चलते खरीदी कम ही हो रही है पुराने गहनों को तुडवाकर नए बनवाने की स्थिति ज्यादा सामने आ रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment