उज्जैन। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक सभा के दौरान मंच से सीधे प्रदेश के सीएम के भाई पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दिनों उज्जैन में नारायण टैक्स के बड़े चर्चे हैं यह टेक्स गिट्टी खदान व रोड कॉन्टैक्टर, जमीन खरीदने वाले भूमाफियाओं व उज्जैन सिंहस्थ में व्यापार करने के मकसद से रिसोर्ट व होटल बनाने वालों से 10 से 20% नारायण टैक्स वसूला जा रहा है जीतू पटवारी ने यह भी कहा की यह टेक्स कहीं मोहन सरकार को ना ले डूबे। पटवारी ने आगे कहा कि इंदौर में भी नारायण टैक्स की हवा आ रही है पहले इंदौर में दादा दयालु का टैक्स लगता था लेकिन अब नारायण भैया ने खुद का नाम दादा दयालु रख लिया एक दयालु वहां जिनके साथ हिस्ट्रीशीटर के नाम आते हैं वही एक यह नारायण टैक्स वाले दयालु दादा यह दोनों मोहन भैया को कुर्सी से हटाकर ही मानेंगे। लेकिन इस तीखे हमले के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भाई नारायण यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है. यह मानहानि का नोटिस जीतू पटवारी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के चलते भेजा गया है। जीतू पटवारी द्वारा लगाए गए आरोपों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जीतू पटवारी को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा गया है. सीनियर एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि नारायण यादव कुश्ती संघ के पदाधिकारी होने के साथ-साथ उज्जैन के समाजसेवी और स्टोन क्रेशर के व्यापारी भी हैं. उन पर लगे झूठे आरोपों से उनकी छवि धूमिल हुई है. इसी के चलते जीतू पटवारी को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा गया है.
संबंधित समाचार
-
उज्जैन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव अब जनवरी में:सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की मेजबानी;
उज्जैन सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में 8 से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा उत्सव अब... -
छत से गिरने से युवक की मौत:भाई को कॉल कर बोला था- जान को खतरा है; परिजनों ने जांच की मांग की
उज्जैन उज्जैन में रहकर ढाबे पर कारीगर का काम करने वाले 28 वर्षीय मनीष मालवीय... -
ठंड बढ़ने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और यात्रियों को ठहरने के लिए रन बसेरों की क्या होगी व्यवस्था
दैनिक अवंतिका उज्जैन ठंड बडने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और यात्रियों को...
