पीड़ित बोलीं- गुर्गों से रेप करवाया, छांगुर बाबा के सऊदी अरब में 500 से ज्यादा एजेंट
नसरीन से 8.5 लाख वसूलेगी सरकार
ब्रह्मास्त्र लखनऊ
‘छांगुर बाबा ने मेरा धर्म परिवर्तन कराया। उसके गुर्गों ने सहारनपुर, बलरामपुर और कर्नाटक में मेरे साथ कई बार गैंगरेप किया। मैंने सहारनपुर के थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने छांगुर के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की। छांगुर बाबा के सऊदी अरब में 500 से ज्यादा एजेंट हैं।
पाकिस्तान और मुस्लिम देशों में हिंदू लड़कियां भेजी जा रही थीं। सपा का नेता भी धर्मांतरण के धंधे में छांगुर से मिला हुआ है। छांगुर बलरामपुर के बाद फरीदाबाद और हरियाणा में धर्मांतरण का जाल फैला रहा था।’ ये बातें छांगुर की शिकार बनी पीड़ित युवतियों ने सोमवार को लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उनका कहना है कि सनातन धर्म में वापसी करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। पुलिस भी छांगुर का साथ देती है। युवतियों ने हाथ जोड़कर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई। कहा- योगी बाबा हिंदू महिलाओं और युवतियों की रक्षा करो।
छांगुर बाबा की कोठी गिराने की होगी वसूली
उधर, छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की मधपुर गांव में बनी आलीशान कोठी पर बुलडोजर एक्शन के बाद अब प्रशासन ने 8,55,398 रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है। इस कोठी पर 8 से 10 जुलाई के बीच 3 दिन तक बुलडोजर चला था। मेन गेट और बिल्डिंग के 3 बड़े निर्माण को गिराया गया था। कोठी में 40 कमरे और 5 हॉल थे। ध्वस्तीकरण में 1 लाख क्विंटल मलबा निकला था। तहसीलदार न्यायालय उतरौला की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, नीतू उर्फ नसरीन ने प्रशासनिक आदेशों का पालन नहीं किया।
नोटिस में ये भी साफ लिखा है कि अगर 15 दिन के भीतर यह राशि जमा नहीं की जाती है, तो रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
