उज्जैन। शहर के 3 थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की 2 वारदात और एक प्रयास करने वाले 2 बदमाशों ने पहले एक्टिवा चोरी की थी। फुटेज सामने आने पर पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बदमाशों का रूट ट्रेस किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश जल्द हिरासत में होगें।
5 जून की रात शहर में नीलगंगा, माधवनगर और महाकाल थाना पुलिस उस वक्त हरकत में आ गई, जब सामने आया कि एक्टिवा सवार बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात कर रहे है। नीलगंगा थाना पुलिस गोवर्धनधाम कालोनी पहुंची, महाकाल पुलिस बेगमबाग और माधवनगर राजस्व कालोनी में बदमाशों के भागने वाले रास्तों का पता लगाने पहुंची। इस दौरान सामने आया कि बदमाशों ने नीलगंगा और महाकाल क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है। माधवनगर क्षेत्र में महिला ने बदमाशों के मंसूबों को भाप लिया था, जिसके चलते वारदात नहीं हो पाई। तीनों थानों की पुलिस बदमाशों का पता लगा पाती, उससे पहले सामने आया कि बदमाश जिस एक्टिवा से वारदात कर रहे है, वह देवासगेट थाना क्षेत्र के चरक भवन के सामने से चोरी की गई है। पुलिस को बदमाशों के फुटेज मिले है, जिसके आधार पर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। शनिवार को पुलिस ने कई स्थानों पर लगे कैमरों के फुटेज देखे है। कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। जिसके आधार पर संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों का जल्द हिरासत में लिया जायेगा। बदमाशों का पता लगाने के लिये सायबर टीम की मदद भी ली जा रही है। बदमाशों के बाहरी होने का शक भी जताया जा रहा है।
बेगमबाग में दुकान से मांगा था पाऊच
बताया जा रहा है कि एक्टिवा चोरी करने वाले बदमाशों ने महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग में घर के पोर्च में किराना दुकान चलाने वाली शांता पति वर्धमान जैन 70 के पास पहुंचकर पाऊच मांगा, वृद्धा पाऊच देती उससे पहले बदमाशों ने गले से सोने की चेन झपटी ली और भाग निकले। वृद्धा ने परिजनों को घटनाक्रम बताया, जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची थी। क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज देखे।
गोर्वधनधाम में टहल रही बुजुर्ग महिला
बदमाशों ने नीलगंगा थाना क्षेत्र के गोर्वधनधाम में वार्ड क्रमांक 47 पार्षद के परिवार से जुड़ी बुजुर्ग महिला आशादेवी गंधवानी 60 वर्ष के साथ उस वक्त चेन स्नेचिंग को अंजाम दिया, जब वह रात का भोजन करने के बाद घर के बाहर टहल रही थी। बदमाश पीछे से आये थे और झपटा मारकर चेन ले भागे थे। शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन बदमाश भाग निकले थे।
राजस्व कालोनी में पूछा था पता
माधवनगर थाना क्षेत्र की राजस्व कालोनी में रहने वाली घर के बाहर रखी अपनी स्कूटी को रात 10.30 बजे के लगभग अंदर रखने के लिये बाहर आई थी। तभी दोनों बदमाशों ने पता पूछने के बहाने अपनी एक्टिवा को रोका और बातों में उलझाने की कोशिश करने लगे। दोनों मौका तलाश रहे थे, लेकिन महिला घर में जाने लगी। तभी एक बदमाश ने गले पर झपटता मारा, लेकिन सफल नहीं हो पाये।
राकेश के नाम रजिस्ट्रड है एक्टिवा
बदमाशों ने जिस एक्टिवा को चोरी कर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया वह राकेश गेहलोत निवासी सरदारपुरा के नाम रजिस्ट्रड है। राकेश तराना में जॉप करता है। उसने अपनी एक्टिवा मनीष राय को चलाने के लिये दे रखी थी। मनीष ने एक्टिवा को चरक भवन के सामने चाय की दुकान पर खड़ा किया था। देवासगेट थाना पुलिस ने मामले में राकेश की शिकायत पर एक्टिवा चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
