उज्जैन। नाबालिग को घर में अकेला पाकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 17 माह बाद न्यायालय ने 20 साल की सजा सुनाई है। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
मीडिया सेल प्रभारी कुलदीपसिंह भदौरिया ने बताया कि माकडोन थाना पुलिस ने कस्बे में रहने वाली नाबालिग की शिकायत पर मुकेश पिता तेजूलालइ प्रजापत निवासी ढाबला हर्दू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नाबालिग ने बताया था कि घटना वाले दिन मम्मी मेहमानी में बाहर गई थी, पापा कुएं पर थे। वहीं दोनों भाई भी बाहर गये थे। उसी दौरान मुकेश घर में घुस गया था, उसने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया भाई के आने पर मुकेश भाग निकला था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां 17 माह तक चली सुनवाई के बाद तहसील तराना की अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रेमा साहू ने फैसला सुनाते हुए आरोपी मुकेश को 20 साल की सजा के साथ 11 हजार अर्थदंड के साथ दंडित किया है। प्रकरण में अनुसंधान के दौरान प्रभारी उपनिदेशक अभियोजन राजेन्द्र कुमार खांडेगर के द्वारा माकडोन थाना प्रभारी को विधिक परामर्श और सक्ष्य संकलन का मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं मामले में पैरवीकर्ता शिरीष उपासनी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के तर्को से सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी को दंडित किया।
रेलवे पटरियों से मंगलवार मिली गर्दन कटी लाश रीवा के युवक की होना सामने आई है। उसने मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या की थी। बुधवार को भाई के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। उसके पास मिले लेपटॉप और मोबाइल को जांच में लिया गया है।
छोटी मायापुरी क्षेत्र में सी केबिन के पास पटरियों से मिली एक युवक की गर्दन कटी लाश की सूचना मिलने पर मंगलवार रात चिमनगंज, माधवनगर और जीआरपी थाने की पुलिस पहुंची थी। युवक ने मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या की थी। उसके पास से लेपटॉप और मोबाइल मिला था। घटनास्थल माधवनगर थाना क्षेत्र का होने पर शव अस्पताल पहुंचाया गया और मर्ग कायम किया गया। उसके पास से कुछ दस्तावेज मिले थे, जिसके आधार पर पता चला कि रीवा का रहने वाला संदीप पिता रामदीन तिवारी 27 साल है। परिजनों को सूचना दी गई। बुधवार सुबह एयरफोर्स में तैनात भाई उज्जैन पहुंचा। उसने बताया कि संदीप 3 माह पहले उज्जैन प्रायवेट कंपनी टाटा में काम करने आया था। पिता सेना में है, संदीप ने ऐसा कदम क्यों उठाया पता नहीं है। प्रधान आरक्षक सियाराम गुर्जर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद भाई रीवा लेकर गया है। कुछ दिनों बाद परिजनों को बुलाकर बयान दर्ज किये जायेगें। वहीं लेपटॉप और मोबाइल लॉक होना सामने आया है। जिसका लॉक खुलवाने के बाद आगे की जांच शुरू की जायेगी। प्रथमदृष्टा मामला आत्महत्या का पता चला है।
चाकू दिखाकर दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा,पटरियों से मिली लाश
