सारंगपुर। मकर संक्रांति पर्व में अब महज 19 करीब शेष है। प्रशासन ने पूर्व में खतरनाक चाइनीज मांझा को प्रतिबंधित किया है। पुलिस व प्रशासन इस आदेश को लेकर लगातार अनदेखी कर रही है। करीब सप्ताह भर पहले प्रशासन की टीम ने सिर्फ एक बार बाजार में दुकानों की जांच कर खानापूर्ति कर ली है। बाजार में अभी भी चोरी-छुपे चाइना मांझा की बिक्री हो रही है। चाइना मांझा को लेकर सीएमओ ज्योति सुनहरे एवं पुलिस द्वारा पतंग दुकानों की जांच की गई थी। इसके बाद से अब तक इसको लेकर न प्रशासन की टीम न ही स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा किसी तरह की जांच की जा रही है। यही वजह है कि बाजार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का उपयोग पतंगबाजी में हो रहा है।
चाइना मांझा पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक बार दुकानों की जांच
