उज्जैन। खूनी-घातक चाइना डोर पर प्रतिबंध के आदेश जारी हो चुके हैं। आदेश के बाद भी चाइना डोर बेची या पतंग उड़ाई तो जेल जाना होगा। एसपी प्रदीप शर्मा ने सख्त हिदायत जारी की है और सर्चिंग के निर्देश पुलिस को दे दिए हैं। पुलिस की टीम ने मुख्य बाजार तोपखाना में दुकानों पर प्रतिबंध डोर की तलाशी ली। अब प्रतिदिन अभियान चला कर खूनी घातक डोर का पता लगाया जाएगा।
पिछले कुछ सालों से पतंगबाजी के लिए नायलॉन के धागे से बनी चाइना डोर का उपयोग पतंगबाजो द्वारा जमकर किया जा रहा था। चाइना डोर बेचने वालों ने भी मुनाफे के लिए बड़े पैमाने पर कारोबार शुरू कर दिया था लेकिन चाइना डोर मानव के साथ ही पशु पक्षियों के लिए घातक साबित हो रही थी। पिछले तीन-चार सालों में सैकड़ो लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे वहीं एक छात्र की मौत भी हो गई थी। पक्षियों की मौत का आंकड़ा तो अनगिनत था। चाइना डोर के परिणामों को देख कलेक्टर द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जा रहे हैं। इस बार भी मकर संक्रांति पर वी से पहले दो माह के लिए प्रतिबंध आदेश जारी कर दिया गया है। 14 जनवरी को पतंगबाजी के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है आसमान में पतंग दिखाई दे रही है। पतंगबाज चाइना डोर का उपयोग ना करें और बाजारों में ना बेची जाए, इसको लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए पतंगबाजो को भी चेतावनी जारी की है। चाइना डोर के उपयोग करने वालों को अब जेल भेजा जाएगा। एसपी शर्मा ने सभी थाना पुलिस को चेकिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके चलते महाकाल थाना पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में लगने वाले पतंग के मुख्य बाजार तोपखाना में दुकानों पर सर्चिंग शुरू कर दी है। पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक हादसे शहर के ब्रिज पर होना सामने आए हैं जिसके चलते पुलिस ने अब ब्रिज के दोनों और बिजली के लगे पोल पर लोहे के तार बांधना शुरू कर दिए हैं। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि चाइना डोर का उपयोग करने और बेचने वालों की सूचना डायल 112 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। चाइना डोर के घातक परिणाम सामने ना आए इसको लेकर सभी को प्रयास करना होंगे।
