भीड़ ने तस्कर को अधमरा किया
ब्रह्मास्त्र गोरखपुर
गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र की पशु तस्करों ने हत्या कर दी। लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया। साढ़े 4 घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली। उसका सिर कुचला हुआ था। सोमवार रात साढ़े 11 बजे 10-15 पशु तस्कर तीन गाड़ियों से छात्र के गोदाम को लूटने पहुंचे थे।
इसकी सूचना छात्र के बुआ के लड़के ने उसे फोन पर दी। छात्र स्कूटी से पहुंचा। साथ में 10 से 15 ग्रामीण भी थे। उनका तस्करों से आमना-सामना हो गया। इस दौरान तस्करों ने छात्र को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और उसकी हत्या कर दी।
इस दौरान गुस्साई भीड़ ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। उसकी गाड़ी फूंक दी और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे बचाने में भीड़ की एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी से हाथापाई हो गई। इसमें एसपी और दरोगा घायल हो गए। पशु तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात पिपराइच के मऊआचापी गांव की है। छात्र के घर और गोदाम के बीच दूरी 500 मीटर है। तस्कर की पिकअप में 2-3 मवेशी भी मिले हैं। छात्र की हत्या के बाद मंगलवार सुबह गुस्साए लोगों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। चार थानों की फोर्स और ढअउ मौके पर पहुंच गई है। अधिकारी परिजन को समझाने रहे थे। इसी बीच भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने पुलिसकर्मियों ने पथराव कर दिया। पुलिसवालों ने भाग कर जान बचाई। फिलहाल, भीड़ और पुलिस आमने सामने है, मौके पर तनाव है।
