ब्यावरा। राजगढ़.पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना करनवास पुलिस द्वारा कॉपीराइट एवं ट्रेडमार्क उल्लंघन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो निजी लाभ कमाने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर रहा था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोयनका आॅईल इंडस्ट्रीज, खामगांव महाराष्ट्र के मार्केटिंग मैनेजर शुभम आर्य द्वारा सूचना दी गई कि दामड़िया रोड स्थित एक गोदाम में उनकी कंपनी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का अवैध उपयोग कर दूसरी कंपनी की खल को गोयनका ब्रांड में री-पैकेज कर बाजार में बेचा जा रहा है। उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी करनवास उनि. कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोदाम पर दबिश दी, जहां गोदाम मालिक जीवन पिता दीपचंद जायसवाल 42 वर्ष निवासी सुल्तानिया को गोयनका कंपनी की ब्रांडेड बोरियों में माल भरकर मशीन से सिलाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह स्वर्णा इंडस्ट्रीज की खल को गोयनका आॅईल इंडस्ट्रीज की डबल मशाल एवं गौरक्षक भोग जैसी प्रसिद्ध ब्रांडेड बोरियों में भरकर नकली होलोग्राम व टैग लगाकर किसानों एवं दुकानदारों को गुमराह कर बाजार में बेच रहा था। पुलिस ने गोयनका कंपनी के नाम से भरी हुई 22 री-पैकेज्ड बोरियां, गोयनका आॅईल इंडस्ट्रीज के 110 खाली प्रिंटेड बारदाने (बोरियां), 6550 नकली होलोग्राम, लगभग 873 ब्रांडेड पर्चे, रैपर, टैग, रिवो कंपनी की इलेक्ट्रिक बोरी सिलाई मशीन, सिलाई धागे के बंडल एवं कंपनी नाम वाली पैकेजिंग टेप बरामद की।
आरोपी का कृत्य दंडनीय पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य के रूप में सुरक्षित की गई है।
गोयनका आॅईल इंडस्ट्रीज के नाम पर कंपनी की खल री-पैकेज कर बेचने का भंडाफोड़