उज्जैन। शहर में कई स्थानों पर बिजली कटौती की जा रही है। स्थिति यह है कि शहर के मुख्य क्षेत्र में लाइट गुल होना आम बात हो गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है। नौतपा चल रहा है और पिछले कुछ दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में घरों में बिना पंखे और कूलर के बैठना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद शहर के मालीपुरा, इंदिरा नगर, मक्सी रोड स्थित गणेश नगर, आगर रोड स्थित बापू नगर सहित अधिकांश क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। कुछ दिनों पहले मालीपुरा क्षेत्र में देर शाम को बिजली गुल हो गई थी जो देर रात तक नहीं आई थी। ऐसे में सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। और बिजली नहीं होने की वजह से परेशान होते रहे। इन क्षेत्रों में दिन रात में कई बार बिजली चली जाती है। पिछले कुछ दिनों से यह नियमित हो रहा है। स्थिति यह है कि रात में कई देर तक बिजली नहीं आती है। इस कारण लोगों को जागना पड़ रहा है और उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। कुछ दिनों पहले विद्युत कटौती को लेकर नई सड़क स्थित विद्युत मंडल कार्यालय का लोगों ने घेराव किया था और बिजली कटौती की समस्या को दूर करने की मांग की गई थी लेकिन इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
संबंधित समाचार
-
उज्जैन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव अब जनवरी में:सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की मेजबानी;
उज्जैन सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में 8 से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा उत्सव अब... -
छत से गिरने से युवक की मौत:भाई को कॉल कर बोला था- जान को खतरा है; परिजनों ने जांच की मांग की
उज्जैन उज्जैन में रहकर ढाबे पर कारीगर का काम करने वाले 28 वर्षीय मनीष मालवीय... -
ठंड बढ़ने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और यात्रियों को ठहरने के लिए रन बसेरों की क्या होगी व्यवस्था
दैनिक अवंतिका उज्जैन ठंड बडने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और यात्रियों को...
