उज्जैन। चरस बेचने के लिये गयाकोटा मंदिर के पास पहुंचे 2 भाईयों की खबर मिलने पर शुक्रवार-शनिवार रात पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को हिरासत में लिया। उनके पास से 497 ग्राम चरस बरामद हो गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर 3 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।
चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि रात में मंगलनाथ मंदिर मार्ग गया कोटा के पास 2 संदिग्ध युवकों के मादक पदार्थ बेचने की खबर मिलने पर एसआई लक्ष्मण उईके, जितेन्द्र सोलंकी, आरक्षक योगेश और सर्वेश को धरपकड़ के लिये रवाना किया गया। टीम ने आसपास तलाश शुरू की। गया कोटा मंदिर के पीछे 2 संदिग्ध युवको के दिखाई देने पर पकड़ा गया। उनकी तलाश लेने पर दोनों के पास से जेब में छुपाकर रखी गई चरस की थैलियां मिल गई। थाने लाने पर बरामद चरस 497 ग्राम कीमत 60 हजार रूपये होना सामने आई। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम तौहिद पिता नूरहे इलाही 27 वर्ष और रेहान पित नूरहे इलाही 21 वर्ष निवासी गणेश नगर नागझिरी होना सामने आये। दोनों भाई के मोबाइल जप्त कर चरस बरामद होने पर मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का प्रकरण दर्ज किया गया है। शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से पूछताछ के लिये 3 दिनों की रिमांड पर लिया गयाा है।
कोटा से लेकर आये थे 22 हजार में
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों भाई चरस कोटा राजस्थान से 22 हजार रूपये में लेकर आये थे। यहां नशा करने वालों को गोलियां बनाकर ग्राम से बेचने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम चरस उपलब्ध कराने वालों की तलाश के कोटा रवाना की जा सकती है। वहीं दोनों के मोबाइल का डाटा भी खंगाला जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि मादक पदार्थ मामले में दोनों के संपर्क में कौन-कौन लोग शामिल है।
