गंभीर नदी की गहराई में समाया नईखेड़ी का युवक -दोस्तों ने ग्रामीणों को बुलाया, 1 घंटे बाद मिली लाश

उज्जैन। गंभीर नदी में सोमवार दोपहर को युवक डूब गया। उसके साथ नहाने गये युवको ने गांव आकर ग्रामीणों को सूचना दी। एक घंटे की तलाश के बाद डूबे युवक को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
गर्मी के मौसम में नहाने के दौरान डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। सोमवार को नईखेड़ी में रहने वाला कृष्णा पिता सुनील चावला जाति भामी 17 वर्ष दोपहर में गांव के नाबालिगों के साथ नहाने के लिये अम्बोदिया के आगे बडवई में गंभीर नदी पहुंचा था। नहाने के दौरान गहराई में चला गया और डूब गया। उसके साथ आये बच्चों ने उसे बाहर आता नहीं देखा तो 5 किलोमीटर दूर  गांव नईखेड़ी आकर ग्रामीणों को डूबने की सूचना दी। ग्रामीण गंभीर नदी पहुंचे और तलाश शुरू की। करीब एक घंटे बाद उसको बाहर निकाला गया और चरक अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर एएसआई रामचंद्र व्यास अस्पताल पहुंचे और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा था कि कृष्णा के पिता हम्माली करते है। एएसआई व्यास के अनुसार परिजनों और उसके साथ गंभीर नदी गये दोस्तों के बयान दर्ज किये जायेगें उसके बाद ही मृतक कृष्णा के संबंध में पूरी जानकारी सामने आ पायेगी।
उंडासा तालाब में डूबा देवास का युवक
रविवार शाम को उंडासा तालाब में देवास का रहने वाला गौरव पिता रामचरण जयसवाल 18 वर्ष डूब गया था। उसे भी लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गौरव ढांचा भवन में रहने वाले जीजा के यहां मान के कार्यक्रम में आया था। कार्यक्रम के एक दिन बाद वह रिश्तेदार रोशन, अभिषेक और अंशु के साथ उंडासा पहुंचा था। जहां डोंगी में बैठकर चारों बीच में चले गये थे। मस्ती के दौरान डोंगी पलट गई थी। चारों को डूबने लगे थे। लोगों ने तीन को बचाकर बाहर निकाल लिया था, लेकिन गौरव गहराई में चला गया था, जिसे तलाश के बाद बाहर निकाला गया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment