उज्जैन। भैरवगढ़ और माकडोन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करंट लगने से 2 युवको की मौत हो गई। दोनों को चरक अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पुलिस चौकी ने बताया कि माकडोन के ग्राम पाट से मयंक पिता जीवन आजना 21 साल का परिजन मृत अवस्था में लेकर आये थे। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। मयंक को खेत में करंट लगना बताया गया है। मामले की जांच के लिये मर्ग डायरी माकडोन थाना पुलिस को भेजी जायेगी। वहीं भैरवगढ़ थाना एएसआई जितेन्द्र गौसर ने बताया कि ग्राम सिंगावदा में रहने वाले नरेन्द्र पिता राजेश आंजना 25 साल को परिजन मृत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार के शोकाकुल होने पर इतना ही सामने आया कि खेत में करंट लगने से मौत हुई है। पैर में करंट लगने के निशान सामने आये है। एएसआई गौसर के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जायेगी
खेतों में करंट लगने से 2 युवको की हुई मौत