खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अहमदाबाद-ग्वालियर से बसों में आई 1800 किलो मिठाई, 1 हजार लीटर घी व मावा जब्त

ब्रह्मास्त्र इंदौर

त्योहार पर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद व ग्वालियर से आई बसों से 1800 किलो मिठाई, 1 हजार लीटर घी और 640 किलो मावा जब्त किया है। 11 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। जब्त सामग्री की कीमत 12.64 लाख रुपए है।

जिला खाद्य विभाग के अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया पीपल्याहाना चौराहा, सर्विस रोड पर ग्वालियर से आई शरद ट्रेवल्स की बस से 640 किलो मावा जब्त किया। इसी परिसर में एक अन्य बस वीर ट्रैवल्स, जो अहमदाबाद से आई थी, उसमें सूखा हलवा व मिठाई (1800 किलो) और घी के लगभग 68 बॉक्स (कुल 1 हजार लीटर) मिले। एक दिन पहले ही जिला प्रशासन ने 2754 किलो मावा जब्त किया था। इंदौर में पहले मुरैना, ग्वालियर, भिंड या आगरा की ओर से बेनामी मावा आता था। अब गुजरात के अहमदाबाद, वड़ोदरा से आने लगा है। पहले मावा टोकनियों में आता था। ऊपर प्लास्टिक से कवर किया रहता था। अब पैटर्न बदल गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment