खबर का असर  नानाखेड़ा c20 मॉल के समीप चौराहे की यातायात व्यवस्था में हुआ सुधार ट्रैफिक सिग्नल लगें दैनिक अवंतिका समाचार पत्र ने यहां फैली अव्यवस्था के बारे में लगातार समाचार प्रकाशित किया था 

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र में सी-21 माल के समीप सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से पिछले कई दिनों से यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई थी तथा इस चोराहे पर आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही थी पिछले दिनों दैनिक अवंतिका समाचार पत्र ने भी इस चौराहे पर फैली अव्यवस्था के बारे में लगातार समाचार प्रकाशित किया था। जिसका परिणाम यह रहा कि इस चौराहे पर यातायात व्यवस्था में सुधार करते हुए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। इस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगने से क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। कुछ क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रात दिन उन्हें इस चौराहे से निकलना पड़ता है ऐसे में जब भी इस चौराहे की सड़क क्रॉस करते हैं तो हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था। इस चौराहे पर एक तरफ के स्पीड ब्रेकर भी हटा दिए गए थे इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। एक तरफ के स्पीड ब्रेकर हटाने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहे थे। ऐसे में इंदौर की तरफ से आने वाले वाहन इस चौराहे पर रुकने का नाम ही नहीं लेते थे। अगर कोई वाहन चालक रोड क्रॉस करता था तो वह हादसे का शिकार हो जाता था कई बार यहां वाहन आपस में भी टकरा चुके हैं और दुर्घटनाएं हो चुकी है। तथा विवाद का कारण भी बन रहा था। लेकिन अब चौराहे पर सिग्नल लग गए हैं सिग्नल लगने से यहां बिगड़ी यातायात व्यवस्था से कुछ हद तक सुधार हुआ है और क्षेत्रीय लोगों को भी राहत मिली  है।
पूरे दिन इस चौराहे पर वाहन आपस में होते थे गुत्थम गुत्था
इस चौराहे पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही थी आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी यहां सड़क का डामरीकरण किया गया  इस दौरान इंदौर की तरफ वाली सड़क के स्पीड बेकर भी हटा दिए गए थे जिससे और ज्यादा दुर्घटनाएं बढ़ गई थी। कई लोग यहां दुर्घटनाओं में अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में यहां से निकलने वाले वाहनों की स्पीड पर ब्रेक नहीं लग पा रहा था। लेकिन अब सिग्नल लगने के बाद यहां की व्यवस्था में सुधार हुआ है। और क्षेत्रीय लोगों को भी राहत मिली है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment