“क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही फ्लैट के **5-5 मालिक* कैसे हो सकते हैं? नहीं ना? लेकिन इंदौर में ऐसा हो रहा है – वो भी खुलेआम, प्रशासन और राजनीति की मिलीभगत के साथ!”*
“यह कहानी है भू-माफिया **कैलाश शर्मा, दलाल **राकेश राठौर* और कथित समर्थक *कविता महाजन* की… जिन्होंने मिलकर आम लोगों को लूटा, और अब उन्हें धमकाने पर उतर आए हैं!”*
“टीना वर्मा के पिता ने साल 2023 में दो 1BHK फ्लैट खरीदे थे। एक नकद, दूसरा लोन से। सबकुछ लीगल था… लेकिन जब उन्होंने उस फ्लैट का कब्जा लेना चाहा, तो सामने आया कि उस **एक फ्लैट की पांच रजिस्ट्री* हो चुकी हैं!”*
“यानि एक ही घर, पांच लोगों को बेच दिया गया… सबके पास कागज़ात हैं, सब ‘मालिक’ हैं!”
“जब टीना वर्मा और उनके पति ने विरोध किया, तो उन्हें न सिर्फ धमकाया गया, बल्कि **हमला* भी किया गया। अब उन्हें फ्लैट के लिए लड़ना नहीं, बल्कि *जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष* करना पड़ रहा है।”*
“यह सब हुआ बाणगंगा थाना क्षेत्र में… और पुलिस? वो इन भू-माफियाओं की जेब में नजर आती है। शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।”
“अब पीड़ित एकजुट हो गए हैं। उन्होंने आवाज उठाने का फैसला किया है – भू-माफियाओं के खिलाफ, और उन भाजपा नेताओं के खिलाफ भी जो इस फ्रॉड साम्राज्य को छुपाकर बैठे हैं।”
“दैनिक अवंतिका* जनता की आवाज बनकर इस फ्रॉड का पर्दाफाश कर रहा है… क्योंकि ये सिर्फ एक परिवार की लड़ाई नहीं, बल्कि हर आम नागरिक की लड़ाई है, जो अपने हक के लिए आवाज नहीं उठा पाता।”*
“अब वक्त है… सच्चाई को सामने लाने का। **फ्लैट के नाम पर ठगी* करने वालों को सलाखों के पीछे भेजने का। और उन नेताओं का भी पर्दाफाश करने का, जो इनकी ढाल बने हुए हैं।”*
