किसानों को बेहतर उत्पादन की उम्मीद, रबी फसलों के लिए मौसम अनुकूल

सारंगपुर। भ्याना एवं आसपास के क्षेत्र में लगातार पड़ रही ठंड से रबी फसलों को सीधा लाभ मिल रहा है। गेहूं और चना जैसी प्रमुख फसलों की बढ़वार में तेजी देखी जा रही है। खेतों में हरियाली और फसलों की चमक देखकर किसान उत्साहित हैं, उन्हें इस साल बेहतर पैदावार की उम्मीद है। अनुकूल ठंड के मौसम में किसान फसलों की देखभाल में जुटे हैं, जिसमें समय पर सिंचाई, खाद और दवा का उपयोग शामिल है। वे खरपतवार नियंत्रण और कीटनाशक छिडकाव जैसी गतिविधियों पर ध्यान दे रहे हैं ताकि फसल की गुणवत्ता और उत्पादन बेहतर बना रहे। किसानों का कहना है कि जनवरी के दूसरे पखवाडे के बाद दिन बडे होने से धूप की तीव्रता बढ;ेगी और ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा। कृषि विभाग के एसएडीओ राजेश राजपूत ने बताया कि मौसम परिवर्तन से फसलों में बीमारियों का खतरा बढ जाता है, इसलिए किसान सतर्क हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ठंड के बावजूद कई क्षेत्रों में जल स्रोतों में पानी की कमी होने लगी है, जिससे सिंचाई में कठिनाई आ रही है। अधिकांश किसान अब मावठे का इंतजार कर रहे हैं, जिससे फसल को पर्याप्त पानी मिल सके और लाखों रुपए का फायदा हो। कृषि विभाग के अनुसार, वर्तमान में पड रही ठंड फसलों की ग्रोथ के लिए अनुकूल है। हालांकि, एसएडीओ राजपूत ने किसानों को सलाह दी है कि यदि ठंड अधिक बढ़ती है, तो पाले से बचाव के लिए खेतों में हल्की सिंचाई करें।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment