112 पर कॉल करके फरार हुआ, प्रयागराज में रातभर छापेमारी
ब्रह्मास्त्र प्रयागराज
सीएम योगी को धमकी देने वाला टेंट कारोबारी निकला है। उसने 2 नवंबर की रात 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी थी। कॉल पर उसने कहा था- सीएम को गोली मार दूंगा। आरोपी की पहचान प्रयागराज के सोरांव थाने के बरजी गांव निवासी मनीष दुबे के रूप में हुई है।
पुलिस टीमें लखनऊ और बाराबंकी समेत अन्य जिलों में उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। बुधवार रात पुलिस की स्पेशल टीम प्रयागराज स्थित मनीष के घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि वह परिवार के साथ लखनऊ शिफ्ट हो चुका है। मनीष दुबे ने सीएम को किस मामले को लेकर धमकी दी, वह किस बात से चिढ़ा था यह अभी साफ नहीं हो सका है।
इस मामले में 3 नवंबर को बाराबंकी कोतवाली में दरोगा सुदर्शन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। एप्लिकेशन में लिखा- मैं प्रभारी चौकी मोहम्मदपुर में तैनात हूं। 2 नवंबर की रात 11:15 बजे पीआरवी के पुलिसकर्मी ने सूचना दी कि मनीष दुबे नाम के व्यक्ति ने अपने मोबाइल से यूपी 112 पर कॉल करके सीएम को गोली मारने की धमकी दी है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि धमकी देने वाले मोबाइल धारक का पूरा नाम मनीष दुबे निवासी ग्राम बरजी, थाना सोरांव, प्रयागराज है। पीआरवी कर्मियों ने मनीष दुबे को कई बार फोन किया। उसने कभी लोकेशन चारबाग, लखनऊ बताई और कभी प्रयागराज बताकर मोबाइल बंद कर दिया।
