उज्जैन। काम की तलाश में आकर होटल के काउंटर से 40 हजार और बाहर खड़ी बाइक चोरी कर भागे बदमाश को 2 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद लगातार फरार चलने पर उसकी गिरफ्तारी पर एसपी प्रदीप शर्मा ने 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि 10 जून 2023 को थाना क्षेत्र में शिवकृपा होटल संचालित करने वाले धर्मेन्द्र पिता धीरजसिंह राजपूत निवासी ग्राम आसेर थाना कायथा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके काउंटर के गल्ले से 40 हजार रूपये नगद और बाहर खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 13 ईआर 9704 के साथ 2 मोबाइल चोरी कर युवक भाग निकला है। मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। जांच में आरोपी का नाम मोहम्मद शादाब उर्फ राजू पिता मोहम्मद नवाब निवासी निवासी ग्राम बरोदा निंदुरा, लालगोपालगंज थाना हथिगवा, तहसील कुंडा, जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) सामने आया था। जिसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। बदमाश की लगातार तलाश जारी थी। इस दौरान 2 साल बाद प्रधान आरक्षक वैभवसिंह को आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। प्रधान आरक्षक ने आरक्षक अल्केश, चैनसिंह राठौर, आनंदीलाल और अभिषेक के साथ गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये। उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया, मंगलवार शाम फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया।
4 माह बाद प्रयागराज में मिली थी बाइक
थाना प्रभारी बादल ने बताया कि बाइक, नगदी और मोबाइल चोरी कर भागे बदमाश की तलाश लगातार की जा रही थी, इस बीच चोरी के 4 माह बाद अक्टूबर 2023 में खबर सामने आई थी कि उज्जैन से चोरी हुई बाइक के साथ युवक प्रयागराज थाना सिविल लाइन कमिश्नरेट की हिरासत में आया है। जिससे बाइक जप्त की गई है। युवक को कोर्ट में पेश किया गया है। उज्जैन पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिये प्रयागराज पहुंचती बदमाश युवक को जमानत मिल गई थी। पुलिस बाइक जप्त कर उज्जैन ले आई थी लेकिन आरोपी फरार हो गया था।
दोनो मोबाइल बेचे, खर्च किये रूपये
बताया जा रहा है कि 2 साल बाद इनामी आरोपी के हिरासत में आने पर उससे चुराये गये रूपयों और मोबाइल बरामदगी के प्रयास किये गये तो उसने कबूल किया कि दोनों मोबाइल ट्रक चालक को बेच दिये थे। वहीं रूपये खर्च कर दिये है। जिसके चलते उससे बरामदगी नहीं हो पाई।
काम की तलाश में आकर चुराये थे 40 हजार और बाइक बदमाश की 2 सालों से थी तलाश, गिरफ्तारी पर था 5 हजार का इनाम
