करंट फैलने की खबर से कालभैरव मंदिर पर मची अफरा-तफरी,पुत्र पहुंचा अस्पताल

उज्जैन। शनिवार शाम को बारिश के बीच काल भैरव मंदिर परिसर में करंट फैलने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान उत्तरप्रदेश की एक महिला श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि बड़ी घटना नहीं हुई, पुलिस ने कुछ देर में ही स्थिति का नियंत्रण में ले लिया।
दीपावली का अवकाश और शनिवार-रविवार की छुट्टी होने पर धार्मिक नगरी में 2-3 दिनों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है। शनिवार शाम काल भैरव मंदिर पर काफी श्रद्धालु मौजूद थे। उसी बीच बारिश हुई और हवा चलने पर बिजली गुल हो गई। इस दौरान एक बिजली का तार टूट कर गिरा, जिसके बाद करंट फैलने की खबर फैल गई। श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात भैरवगढ़ थाना प्रभारी रघुनाथ शक्तावत, एसआई शोभाराम किरार ने अपनी टीम के साथ स्थिति को नियंत्रण में लिया और अफरा-तफरी शांत कराई। थाना प्रभारी शक्तावत ने बताया कि करंट फैलने की खबर अफवाह थी, अफरा-तफरी के दौरान उत्तरप्रदेश के बांदा से आई एक महिला श्रद्धालु के पैर में मोच आई है, जिसे सुरक्षित भीड़ से निकाला गया। कोई हताहत नहीं हुआ है।
रेलवे स्टेशन पार्सल आॅफिस के पास से मिली वृद्ध की लाश का शनिवार सुबह पुलिस अंतिम संस्कार कराने की तैयारी कर रही थी, उसी बीच पुत्र पहुंचा और मृतक की पहचान पिता के रूप में की। 2 दिन तक पुलिस परिजनों की तलाश की थी।
23 अक्टूबर को पार्सल आॅफिस के पास से तबीयत बिगड़ने पर एक वृद्ध को चरक अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया था। देवासगेट पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की तलाश शुरू की। पता चला कि मृतक का नाम राजेन्द्रसिंह डोडिया है, वह हम्माली का काम करता था और स्टेशन पर ही रात गुजारता था। पूर्व में सरदारपुरा का रहवासी था। पुलिस ने सरदार उसके परिजनों की जानकारी जुटाई, जहां पता चला कि राजेन्द्र का एक पुत्र है, जो मोहननगर में रहता है। पुलिस ने वहां पता किया तो किराये का मकान खाली कर इंदिरानगर में रहने की जानकारी मिली, लेकिन वहां भी पुत्र का पता नहीं चल पाया। इस बीच शनिवार को पुलिस अंतिम संस्कार की तैयारी कर पोस्टमार्टम कक्ष से चक्रतीर्थ के लिये रवाना होने वाली थी, तभी मृतक का पुत्र जितेन्द्रसिंह पहुंच गया। उसने पिता के रूप में पहचान की और बताया कि पिता घर नहीं आते थे, वह अकेले जीवन ज्ञापन कर रहे थे। पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिये पुत्र को सौंप दिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment