एसडीएम पहुंचे अस्पताल, सेवानिवृत्त डॉक्टरों को बुलाया महिदपुर बालिका छात्रावास में 15 छात्राओं की बिगड़ी हालत

उज्जैन। महिदपुर कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में रविवार रात 9 बजे के लगभग अचानक 15 के लगभग छात्राओं की हालत बिगड़ गई। छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, गले में जलन महसूस होने और घबराहट होने लगी थी। सभी को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दशहरा मैदान स्थित कस्तुबा गांधी बालिका छात्रावास में 150 छात्रा रह रहती है। देर शाम सभी भोजन के लिये आई थी। 9 बजे के लगभग ऊपरी तल पर रहने वाली 13 से 15 छात्रा खाना खाने के बाद अपने रूम में पहुंची थी। कुछ देर बाद सभी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, गले में जलन होने और घबराहट के साथ उल्टी जैसा होने पर छात्रावास के अधिकारियों को जानकारी दी गई। सभी छात्राओं को तत्काल शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत देख डॉक्टरों ने सेवानिवृत्त हो चुके 2 डॉक्टरों को चैकअप और उपचार के लिये बुलाया गया। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर एसडीएम अजय हिंगे भी अस्पताल पहुंच गये थे। छात्राओं का कहना था कि गैस फैलने से उनकी हालत बिगड़ी है। लेकिन संभावना जताई कि छात्राओं को फूड पॉयजनिंग हुई होगी, लेकिन उनके साथ खाना खाने वाली अन्य छात्राएं पूरी तरह से ठीक थी। जिसके चलते फूड पॉयजनिंग की संभावना क्षीण हो गई। एसडीएम अस्पताल से छात्रावास के लिये रवाना हो गये थे। आशंका जताई जा रही है कि छात्राओं ने मच्छर भगाने के लिये कोई मॉस्किटो क्वाइल तो नहीं जताई थी, या फिर छात्रावास के आसपास किसने कुछ जलाया होगा जिससे ऊपरी तल के कमरे में  गैस भरा धुआं पहुंचा है। फिलहाल छात्राओं की बिगड़ी हालत का पता लगाने के प्रयास देर रात तक जारी थे। सभी छात्राओं का अस्पताल में उपचार चल रहा था, डॉक्टरों ने सांस लेने में दिक्कत और घबराहट अधिक होने पर अधिकांश छात्राओं को आॅक्सीजन लगा दिया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment