ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्यप्रदेश में जून में सूरज के तीखे तेवर है। पिछले 3 दिन से नौतपा जैसी गर्मी है। मंगलवार को 28 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा, जबकि नौगांव में सबसे ज्यादा 46.1 डिग्री पहुंच गया। नर्मदापुरम, गुना, खजुराहो, टीकमगढ़ और सागर में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन लू और तेज गर्मी का अलर्ट है।
यूपी में हीटवेव से 1000 से ज्यादा चमगादड़ों की मौत: यूपी भीषण हीटवेव की चपेट में है। ललितपुर में गर्मी से 2 दिन में 1000 से ज्यादा चमगादड़ों की मौत हो गई। इसके अलावा, जौनपुर में हीटस्ट्रोक से बिजली कर्मी की मौत हो गई है।
