कटनी में पिकअप ने बाइक को रौंदा, सिवनी में ट्रक में घुसी मोटरसाइकिल
ब्रह्मास्त्र कटनी/सिवनी
मध्य प्रदेश में गुरुवार रात दो बड़े हादसे हो गए। पहला हादसा कटनी के रीठी थाना इलाके का है। यहां पिकअप वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा सिवनी के कुरई में हुआ। यहां तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें दंपती और उनके दोनों बच्चों की जान चली गई।
रीठी थाना प्रभारी मो. शाहिद के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात करीब 9 बजे हीरापुर और बड़गांव के बीच हुआ। दमोह से आ रहे टमाटर से भरे पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों और ढाई साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक ने रीठी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान अनु बसोर (32), उनकी ढाई वर्षीय बेटी भारती बसोर, विनोद बसोर (30) और प्रेमलाल बसोर (32) के रूप में हुई है। सभी मृतक पन्ना जिले के बगवार के थे और कटनी जिले के ग्राम बरजि से अपने घर लौट रहे थे। विनोद अनु का साला लगता था। प्रेमलाल विनोद का रिश्ते में जीजा लगता था। हादसे के बाद चालक पिकअप वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस से रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, लेकिन उसकी जान भी नहीं बची। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी है।