ब्यावरा। एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत तहसील नरसिंहगढ़ निवासी श्रीमती हरसिद्धि भदोरिया ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहयोग से स्थापित प्लास्टिक ड्रम निर्माण इकाई की स्थापना की। श्रीमती हरसिद्धि भदोरिया बताती है कि उन्होंने इस परियोजना में लगभग चार करोड़ रुपए का निवेश किया है। साथ ही वह स्थानीय 10 बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल मेरे उद्यम के विकास में सहायक सिद्ध हुई है। बल्कि क्षेत्र में रोजगार सृजन और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढावा दे रही है।
एमएसएमई प्रोत्साहन योजना से हरसिद्धि भदोरिया ने स्थापित की प्लास्टिक ड्रम निर्माण इकाई
