इंदौर।एबी रोड का नाम अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग करने के प्रस्ताव को एमआईसी की बैठक में पारित किया गया। गुरुवार को कुछ ही देर के लिए एमआईसी की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया। अब इंदौर नगर निगम मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार को आगर-बांबे रोड का नाम अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग करने के लिए पत्र लिखेगा।गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में कुछ ही देर के लिए एमआईसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, एमआईसी मेंबरों सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आज 101वीं जयंती है।जन्म जयंती पर आज इंदौर नगर निगम ने उनके कई सारे ऐतिहासिक कामों (भारत की चारों दिशाओं को जोड़ने वाली सड़कें, शहरों से गांवों को जोड़ने और गांवों को पंचायत कार्यालय से जोड़ने) को ध्यान में रखते हुए एबी रोड का नाम बदलने का निर्णय लिया गया। यह नामकरण शहर के अंदर से निकले रोड का रहेगा। इसी पर बीआरटीएस भी बना है।
एबी रोड का नाम किया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग:MIC की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव,
