उज्जैन। बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम अजीमाबाद पारदी में रहने वाले रंजीत पिता रतनलाल और उसके पत्नी पूजा के साथ उधारी के रूपये मांगने पर अजय पिता आत्माराम, विजय पिता फूलचंद और उसके भाई विनोद ने मारपीट की और रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गये। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बस्ती में रहने वाला प्रदीप पिता प्रीतम गौंड ढोल-ताशे बजाने का काम करता है। मंगलवार-बुधवार रात वह अपने जीजा के साथ मजाक मस्ती में गाली-गलौच कर रहा था। उसी दौरान चारधाम मंदिर के पास रहने वाले इंदल को लगा कि उसे गाली दी जा रही है। उसने अपने साथी के मिलकर प्रदीप पर चाकू से हमला कर दिया। प्रदीप को बचाने के लिये जीजा और परिवार वाले पहुंचे तो इंदल और उसका साथी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में चाकूबाजी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
उधारी के रूपयों को लेकर पति-पत्नी से मारपीट, मारे चाकू
