उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 3 मई 2025 को हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए जीआरपी (Government Railway Police) ने इंदौर के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। रेलवे एसपी संतोष कोरी ने बताया कि आरोपी हिमांशु कश्यप ने प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर स्थित टिकट काउंटर में घुसकर रेलवे कर्मचारी की आंखों में मिर्ची फेंकी और ₹35,000 नकद लूट लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिसके पास से ₹28,000 नकद बरामद किए गए। हिमांशु कश्यप पर इंदौर में हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए ₹5,000 का इनाम दिया गया है।
इस घटना से स्पष्ट होता है कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और सतर्क पुलिसिंग से ऐसे अपराधों पर काबू पाया जा सकता है।
