उज्जैन-रतलाम पुलिस ने नष्ट किए 11 करोड़ 43 लाख के मादक पदार्थ
उज्जैन/रतलाम: उज्जैन और रतलाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ 43 लाख 79 हजार रुपये मूल्य के मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई 2022 से 2025 तक विभिन्न मामलों में जब्त किए गए मादक पदार्थों के संबंध में की गई।
डीआईजी नवनीत भसीन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उमेश जोगा ने कमेटी का गठन किया था, जो उज्जैन रेंज और रतलाम रेंज में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार थी।
जब्त मादक पदार्थों का विवरण
उज्जैन रेंज और रतलाम रेंज के जिलों में विभिन्न मामलों में कुल 149 क्विंटल 73 किलो 77 ग्राम डोडाचूरा, 57 किलो 640 ग्राम अफीम, 6 क्विंटल 50 किलो 488 ग्राम गांजा, 1 किलो 739 ग्राम स्मैक, 541 ग्राम चरस, 115 ग्राम एमडी, 7 ग्राम ब्राउन शुगर, 11 किलो 820 ग्राम गांजे के हरे पौधे और 388 ग्राम अफीम के पौधे जब्त किए गए थे।
रतलाम रेंज के जिला नीमच, मंदसौर और रतलाम में कुल 135 क्विंटल 66 किलो 610 ग्राम डोडाचूरा, 52 किलो 683 ग्राम अफीम, 34 किलो 570 ग्राम गांजा, 1 किलो 700 ग्राम स्मैक, 60 ग्राम एमडी और 11 किलो 820 ग्राम गांजे के हरे पौधे जब्त किए गए।
नष्ट करने की प्रक्रिया
डीआईजी नवनीत भसीन ने बताया कि गठित कमेटी की निगरानी में गांजा और डोडाचूरा नीमच की फैक्ट्री में जलाए गए, जबकि अफीम को एल्कालाइन फैक्ट्री में नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने न केवल मादक पदार्थों के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है, बल्कि नशामुक्त भारत की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
पुलिस का संदेश
डीआईजी ने कहा, “यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है, बल्कि युवाओं और समाज को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए भी महत्वपूर्ण है। पुलिस सतत निगरानी रखेगी और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
#उज्जैन #रतलाम #नशामुक्तभारत #PoliceAction #सुरक्षा
