उज्जैन में साध्वी से सरेराह छेड़छाड़, जैन समाज आक्रोशित

उज्जैन में साध्वी से सरेराह छेड़छाड़, जैन समाज आक्रोशित

उज्जैन में सोमवार रात धार्मिक माहौल के बीच एक शर्मनाक घटना सामने आई। पर्युषण पर्व के दौरान जैन साध्वी के साथ सरेराह छेड़छाड़ हुई। साध्वी जब मंदिर से उपाश्रय जा रही थीं, तभी नमक मंडी क्षेत्र में भीड़ के बीच एक बुजुर्ग ने उनसे बदसलूकी कर दी और मौके से फरार हो गया।

समाज में आक्रोश

घटना के बाद जैन समाज में गहरा आक्रोश है। लोगों ने आरोपी का फोटो और वीडियो पुलिस को सौंपा है। शिकायत खारा कुआं थाने में दर्ज कराई गई है।

सुरक्षा बढ़ाने की मांग

समाज के लोगों ने कहा कि इतनी भीड़ में साध्वी के साथ बदसलूकी जैन समाज का अपमान है। उन्होंने मंदिरों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस जांच में जुटी

सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द कार्रवाई होगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment