उज्जैन में लव जिहाद का मामला: फर्जी नाम से दोस्ती, प्यार का झांसा, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव; आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन, 18 जून 2025 – मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में एक हिंदू युवती से जबरन धर्म परिवर्तन कराने और अश्लील हरकतें करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर पहले उसे बहलाया, फिर झूठे वादे कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
मामले की शुरुआत तब हुई जब युवती ने जीवाजीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर के सामने पिछले दो वर्षों से किराए पर रह रहा एक युवक, जो खुद को “कानू पटेल” बताता था, ने दो महीने पहले उसे इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। बातचीत बढ़ी और युवक ने प्यार का इज़हार कर शादी का प्रस्ताव रखा।
कुछ समय बाद युवती को जानकारी मिली कि आरोपी का असली नाम “नफीस” है। इसके बाद युवक का व्यवहार बदल गया और उसने युवती पर लगातार मिलने और इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती ने बताया कि नफीस उसे धमकी देता था कि अगर वह नहीं मानी, तो वह और उसका परिवार गंभीर परिणाम भुगतेगा।
डर के चलते युवती उससे मिलने विष्णु सागर उद्यान पहुंची, जहाँ नफीस ने उसे शादी के झूठे वादे किए और फिर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं, जिसमें जबरन किस करना और छेड़छाड़ शामिल थीं। युवती ने इसका विरोध किया और तुरंत अपने पिता को फोन कर बुलाया। इसके बाद परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी की मौके पर ही जमकर पिटाई भी की, जिसे बाद में पुलिस ने भीड़ से छुड़ाया।
पुलिस का बयान:
जीवाजीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। युवती की मेडिकल जांच कराई जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह घटना एक बार फिर समाज में फर्जी पहचान और ऑनलाइन माध्यमों के जरिए होने वाले धोखाधड़ी मामलों की गंभीरता को दर्शाती है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
