सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में 8 से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा उत्सव अब अगले वर्ष 8 से 10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जिसके चलते तारीख बदलने का निर्णय लिया गया है।
विश्वविद्यालय को लगभग पांच वर्ष बाद राज्य स्तरीय युवा उत्सव की मेजबानी मिली है। इस जिम्मेदारी के बाद से ही तैयारियां प्रारंभ हो गई थीं। आयोजन के लिए पहले 8, 9 और 10 दिसंबर की तिथियां तय की गई थीं।
22 विधाओं में मुकाबले
तीन दिवसीय युवा उत्सव में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित करीब 500 विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतिभागी 22 सांस्कृतिक व साहित्यिक विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में पहले से ही तैयारी का दौर जारी है।
आयोजन के लिए भेजा पत्र
कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि युवा उत्सव अब 8 से 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग को औपचारिक रूप से पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कार्यक्रम और भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, इसलिए आयोजन को दिसंबर की बजाय जनवरी में शिफ्ट किया गया है।
