उज्जैन में तीन स्थानों पर हुए 7 लाख ओम नमः शिवाय जाप

उज्जैन। श्रावण मास में ओम नमः जप समिति द्वारा किये जा रहे ओम नमः शिवाय जाप श्रृंखला में नागपंचमी पर उज्जैन शहर के तीन स्थानों पर ओम नमः शिवाय के जाप हुए। यहां भक्तों ने 7 लाख से अधिक ओम नमः शिवाय के जाप किये।
हरिसिंह यादव एवं रवि राय ने बताया कि श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविदास सेवक संघ द्वारा निजातपुरा में ओम नमः शिवाय के जाप किये गये। इस दौरान समाजजनों ने एक लाख 50 हजार ओम नमः शिवाय के जाप किये। इस दौरान अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी, सचिव संदीप सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। वहीं आमरेश्वर महादेव मंदिर लक्ष्मीनगर में ढाई लाख ओम नमः शिवाय के जाप हुए। इस दौरान अध्यक्ष प्रेमनारायण रायकवार, लखन रायकवार आदि मौजूद रहे। वहीं निजातपुरा में राय समाज के पूर्व अध्यक्ष महेश तिलक के निवास पर ओम नमः शिवाय के जाप हुए। यहां करीब 3 लाख ओम नमः शिवाय के जाप हुए। इस दौरान मुकेश राय, रवि राय, मनोज तिलक, लक्ष्मीनारायण राय, जमुनप्रसाद राय, विष्णु चौकसे, डॉ अनुराधा दुबे, सुरेश पोरवाल, देवेंद्र राय, धर्मेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment