उज्जैन में ट्रैफिक नियमों की सख्ती: मोबाइल पर बात करते पकड़े गए 17 वाहन चालक, ₹1000-₹1000 का जुर्माना
उज्जैन। सड़क पर मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना अब भारी पड़ने लगा है। उज्जैन पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर ऐसे 17 वाहन चालकों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
अभियान कैसे चला?
एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया ने इंदौर रोड शांति पैलेस चौराहा, कार्तिक मेला चौराहा, हरिफाटक समेत अन्य मुख्य मार्गों पर पुलिस टीमों को लगाया। चेकिंग के दौरान मोबाइल पर बात करते पकड़े गए चालकों से मौके पर ही कार्रवाई की गई।
पुलिस की समझाइश
डीएसपी कनपुरिया ने चालकों को समझाइश देते हुए कहा –
“अगर कॉल बहुत जरूरी है तो वाहन को साइड में रोककर बात करें। मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि खुद की और दूसरों की जान के लिए खतरा भी है।”
सड़क सुरक्षा पर फोकस
पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। इसी वजह से आने वाले दिनों में ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
