उज्जैन में झमाझम बारिश, आज ऑरेंज अलर्ट जारी

उज्जैन में झमाझम बारिश, आज ऑरेंज अलर्ट जारी

उज्जैन में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को दिन और रात में तेज बारिश हुई। शाम तक शहर में औसत 0.32 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार को भी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिन में हुई बारिश के बाद तापमान 1.3 डिग्री गिरकर 31.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, लेकिन हल्की हवा चलने से उमस बनी रही। रात 8.30 बजे से देर रात तक बारिश का दौर चलता रहा। जीवाजी वेधशाला में 8 मिमी बारिश दर्ज हुई। अब तक सीजन की कुल बारिश 474 मिमी हो चुकी है।

बारिश के दौरान वेदनगर, ऋषिनगर और महानंदानगर सहित कई इलाकों में 45 मिनट तक बिजली गुल रही और जलजमाव की स्थिति बनी रही।

जिले में 24 घंटे की बारिश

  • नागदा – 26 मिमी (सबसे ज्यादा)

  • तराना – 37.2 मिमी

  • खाचरौद – 14 मिमी

  • उज्जैन व घट्टिया – 7-7 मिमी

  • बड़नगर – 6 मिमी

  • महिदपुर – 4 मिमी

  • झारड़ा – 5 मिमी

  • माकड़ौन – 2 मिमी

पानी सप्लाई को राहत

नर्मदा का पानी आने से गंभीर डेम का जलस्तर 178 एमसीएफटी तक पहुंच गया है। वहीं नर्मदा से जुड़ी रॉ-वाटर पाइप लाइन का अटका काम सात दिन में पूरा कर लिया गया है। अब पानी सीधे ट्रीटमेंट के लिए गऊघाट पहुंचेगा।

शहर को रोजाना 5–6 एमसीएफटी पानी जलप्रदाय के लिए मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश से यशवंत सागर और अन्य जलस्रोत भी भरने लगे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment