उज्जैन में कांग्रेस की किसान अधिकार यात्रा: सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना

उज्जैन में कांग्रेस की किसान अधिकार यात्रा: सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना

उज्जैन में शुक्रवार को कांग्रेस ने किसान अधिकार यात्रा की शुरुआत की। चिमनगंज मंडी परिसर में आयोजित सभा में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने मंच साझा कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

जीतू पटवारी का हमला – “गोमाता सड़क पर दिखीं तो कलेक्टरेट ले जाएंगे”

सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगले 15 दिनों तक अभियान चलाएगी।

“जिस शहर में जहां भी गोमाता सड़क पर दिखेंगी, वहां से कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें घेरकर कलेक्टर कार्यालय ले जाएंगे। वहां सभी कांग्रेसजन गोमाता की सेवा करेंगे।”

पटवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन आज शहर की हर गली में अवैध शराब बिक रही है। उन्होंने गुना विधायक के बयान पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की और कहा कि किसानों की जमीन लैंड पुलिंग के नाम पर डंडे के जोर पर छीनी जा रही है।

सचिन पायलट बोले – “किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं”

सभा में सचिन पायलट ने कहा कि निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता खत्म हो चुकी है और वोट चोरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में आदिवासी, दलित और किसान लगातार शोषण का शिकार हो रहे हैं।

“11 साल से शासन करने वालों को जनता की परवाह नहीं है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, खाद-बीज-बिजली की चिंता सरकार को नहीं है। हम आश्वस्त करते हैं कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।”

उन्होंने जाति जनगणना और जीएसटी जैसे फैसलों पर भी पुनर्विचार का आश्वासन दिया।

दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के बीच बैठे

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के बीच बैठते नजर आए, जबकि अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। सभा से पहले उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन भी किए।

सभा के बाद पैदल मार्च

सभा के बाद कृषि उपज मंडी गेट से किसान न्याय यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा चामुंडा माता मंदिर पहुंचकर एडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद कांग्रेस नेता महाकाल दर्शन के लिए रवाना हुए और टॉवर चौक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

कांग्रेस ने सभा के लिए 90×50 फीट का बड़ा मंच और 190×550 फीट का डोम तैयार कराया था, जिसमें करीब 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment