उज्जैन: महिला के वीडियो बनाकर 2 लाख रुपए ऐंठे, सास-ननद को भेजे वीडियो; आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
उज्जैन | 19 सितंबर 2025
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला से 2 लाख रुपए ऐंठे और इसके बाद भी उसके अंतरंग फोटो और वीडियो महिला की सास और ननद को भेज दिए।
प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल
पुलिस के अनुसार पीड़िता की शादी 2020 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। इसी बीच उसकी पहचान उसी क्षेत्र में रहने वाले अंकित राठौर (37) से हुई। आरोपी ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर होटल ले जाकर उसके साथ संबंध बनाए और गुप्त रूप से फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया।
2 लाख रुपए देने के बाद भी नहीं रुका
महिला ने ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए आरोपी को करीब 2 लाख रुपए दिए। लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती रही। जब महिला ने और पैसे देने से इनकार किया, तो उसने महिला की सास और ननद को फोटो और वीडियो भेज दिए।
पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा
पीड़िता की शिकायत पर नीलगंगा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी की तलाश में टीम गठित की। लगातार दबिश देने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लोकमान्य तिलक तिराहा क्षेत्र में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर मामला दर्ज
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी अंकित राठौर के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
