उज्जैन: बुर्काधारी महिला ने ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की 6 जोड़ी पायजेब, CCTV में कैद होकर रंगे हाथों पकड़ी गई

उज्जैन: बुर्काधारी महिला ने ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की 6 जोड़ी पायजेब, CCTV में कैद होकर रंगे हाथों पकड़ी गई

उज्जैन | 19 सितंबर 2025

उज्जैन के लखेरवाड़ी क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान पर बुर्काधारी महिला ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने करीब 1 लाख रुपए मूल्य की 6 जोड़ी चांदी की पायजेब कपड़ों में छिपा ली, लेकिन दुकानदार की सतर्कता से वह रंगे हाथों पकड़ी गई। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

20 मिनट में की चोरी

झंवर ज्वेलर्स के संचालक नरेन्द्र झंवर के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे बुर्काधारी महिला आभूषण खरीदने के बहाने दुकान पर आई। उसने दुकानदार का ध्यान भटकाने के लिए कई चांदी की पायजेब देखीं और इसी दौरान एक-एक कर 6 जोड़ी पायजेब कपड़ों में छिपा लीं

जब काउंटर पर रखे बॉक्स से पायजेब कम मिलीं तो दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज देखा। उसमें महिला बुर्के के नीचे बने जेब में पायजेब छिपाती नजर आई।

रंगे हाथों पकड़ी गई

जैसे ही चोरी का शक पक्का हुआ, दुकानदार और कर्मचारियों ने महिला को पकड़ लिया। आसपास के दुकानदार भी मौके पर जमा हो गए। पूछताछ करने पर महिला ने चोरी की गई 6 जोड़ी पायजेब बाहर निकाल दीं। उसने बुर्के के नीचे विशेष जेब बना रखी थी।

महिला का पति भी दुकान के बाहर खड़ा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस जांच में जुटी

खाराकुआ थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान रुकसाना बी पति मुन्ना शेख, निवासी नागदा के रूप में हुई है। व्यापारी ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है।


Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment