उज्जैन प्रापर्टी बाजार में विश्वास का अभाव पैदा हुआ एक कालोनाईजर गायब,बाजार शाक्ड -पिछले दस दिनों से बाजार में प्रापर्टी के सौदे नहीं हुए,कई दलाल अंडरग्राउंड

 

उज्जैन। उज्जैन का रियल एस्टेट प्रापर्टी बाजार इन दिनों शाक्ड है। बाजार में पूरी तरह से मंदी के हाल कायम हो गए हैं। इसके पीछे एक ही कारण सामने बताया जा रहा है कि एक दलाल से बिल्डर बना कालोनाईजर दलालों के माध्यम से जनता का 200 करोड लेकर फरार हो गया है। जाने से पहले वह अपना मकान भी बेच चुका है। इसका सीधा असर बाजार पर आया है और कई दलाल अंडर ग्राउंड हो गए हैं।

शहर में रियल एस्टेट के व्यापार से जुडे व्यापारियों ने अपने प्रचार प्रसार के लिए सोश्यल मिडिया पर कई ग्रुप बना रखे हैं। व्हाटसप के ग्रुपों में इसमें रियल एस्टेट के तहत प्रापर्टी की खरीदी ब्रिकी के लिए इसमें संपत्तियों के विवरण के साथ सौदे के लिए आफर दिए जाते हैं। इसके साथ ही नई कालोनियों के लांचिंग के दौरान एवं किस क्षेत्र में कालोनियों के विकास की स्थिति के साथ ही भाव को लेकर भी जानकारियां साझा की जाती है।

ग्रुप में खूले में दी जानकारी-

200 करोड लेकर भाग जाने के मामले में उज्जैन रियलिटीज ग्रुप में एक सदस्य ने गत दिवस पूरे मामले में नामजद रूप से फरार हुए दलाल बनाम कालोनाईजर के बारे में जानकारी देते हुए सदस्यों के लिए लिखा की मंदी के इस दौर में किसी पर ट्रस्ट न करें,प्रापर्टी बाजार बूरे दौर में चल रहा है। उज्जैन का प्रापर्टी बाजार शाक्ड । अपने संदेश में ग्रुप के संबंधित सदस्य ने लिखा की उज्जैन की जनता का 200 करोड लेकर पूर्व दलाल से बिल्डर बने कालोनाईजर फरार…। प्लाट खरीदने वाले उनके घर पहुंचने तक  मालूम चला कि मकाना बेच गया बिल्डर। पिछले 10 दिनों से उज्जैन में कोई प्रापर्टी सौदा नहीं हुआ । सारे दलाल अंडरग्राउंड !

मामले में शिकायत नहीं-

इधर सामने आ रहा है कि बिल्डर के फरार होने के मामले में अभी तक कहीं कोई शिकायत होने की जानकारी सामने नहीं आ रही है। दलालों के फोन जरूर  वो लोग जमकर बजा रहे हैं जिन्होंने उनके कहने पर लाखों रूपए की खरीद बिल्डर से की थी लेकिन अब तक उन्हें कब्जे नहीं मिले थे। इसी के चलते बिल्डर से जुडे दलाल अंडरग्राउंड हो गये हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment