उज्जैन: पशु चिकित्सक 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

उज्जैन: पशु चिकित्सक 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को इंगोरिया पशु चिकित्सालय में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ. मनमोहनसिंह पवैया को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया।

मामला क्या है?

शिकायतकर्ता अर्जुन गुर्जर निवासी दंगवाड़ा, तहसील बड़नगर ने लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को आवेदन दिया था। अर्जुन के भांजे की गाय की मृत्यु हो गई थी और बीमा क्लेम के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM Report) आवश्यक थी। यह रिपोर्ट देने के लिए डॉ. पवैया ने पहले 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

आवेदक के बार-बार निवेदन पर आरोपी चिकित्सक 9 हजार रुपए लेने पर तैयार हो गया।

रिश्वत लेते पकड़े गए डॉक्टर

12 सितंबर को अर्जुन गुर्जर ने तय राशि डॉ. पवैया को दी। जैसे ही लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंची, आरोपी चिकित्सक ने घबराकर रिश्वत राशि 9 हजार रुपए चिकित्सालय के बरामदे में रखी बेंच पर रख दी।

लोकायुक्त की टीम

कार्रवाई डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल के नेतृत्व में की गई। टीम में

  • निरीक्षक हीना डावर

  • आरक्षक संजीव कुमारिया

  • आरक्षक संदीप राव कदम

  • आरक्षक नीरज कुमार

  • कार्य प्र. आरक्षक हितेश ललावत

  • कंप्यूटर टाइपिस्ट अंजली पूरानिया
    शामिल थे।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी डॉ. पवैया को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment