उज्जैन के बिछड़ोद में तनाव: लव जिहाद के आरोप में सात युवक हिरासत में, मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो व कॉल रिकॉर्ड

उज्जैन के बिछड़ोद में तनाव: लव जिहाद के आरोप में सात युवक हिरासत में, मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो व कॉल रिकॉर्ड

उज्जैन, मध्यप्रदेश |  – उज्जैन जिले के बिछड़ोद गांव में शनिवार रात उस समय तनाव फैल गया जब स्थानीय लोगों ने कुछ बाहरी युवकों पर लव जिहाद के आरोप लगाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सात संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के मोबाइल फोन से कथित रूप से अश्लील वीडियो, फोटो और कॉल रिकॉर्ड भी बरामद किए गए हैं।

क्या है मामला?

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये युवक गांव की कुछ नाबालिग और युवा लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। मामला तूल तब पकड़ा जब एक लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और गांव वालों ने सामूहिक रूप से कार्रवाई की मांग की।

गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल को तैनात किया है। CRPF, जिला पुलिस, और महिला पुलिस बल को गांव में गश्त पर लगाया गया है ताकि किसी भी तरह की हिंसा या साम्प्रदायिक तनाव से बचा जा सके।

मोबाइल डेटा में मिले अहम सुराग

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवकों के मोबाइल फोन से कई अश्लील वीडियो, चैट रिकॉर्ड और संदिग्ध वीडियो कॉल्स प्राप्त हुए हैं, जो मामले को गंभीर बनाते हैं। साइबर सेल टीम अब इन डेटा की फॉरेंसिक जांच कर रही है।

प्रशासन की अपील: अफवाहों से बचें

एसपी सचिन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मामले की गहन जांच की जा रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें।”

राजनीतिक बयानबाजी शुरू

घटना पर स्थानीय राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। कुछ ने इसे सुनियोजित साजिश बताया है, वहीं अन्य ने प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment