उज्जैन: आज 7 घंटे में दो बार निकलेगी महाकाल की सवारी

उज्जैन: आज 7 घंटे में दो बार निकलेगी महाकाल की सवारी

उज्जैन। सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की दो सवारियां एक ही दिन में निकाली जाएंगी। यह दुर्लभ संयोग इसलिए बना है क्योंकि इस बार कार्तिक माह की दूसरी सवारी और वैकुंठ चतुर्दशी का पर्व एक ही दिन पड़ रहा है।

महाकाल मंदिर प्रबंधन के अनुसार, रविवार आधी रात के बाद ही चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। ऐसे में पहली सवारी शाम 4 बजे निकलेगी, जिसमें भगवान महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में रजत पालकी से भक्तों को दर्शन देंगे।

इसके बाद दूसरी सवारी रात 11 बजे हरिहर मिलन के अवसर पर निकाली जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस पवित्र रात भगवान महाकाल (हर) भगवान विष्णु (हरि) को सृष्टि का भार सौंपते हैं।

सवारी महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार होते हुए द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचेगी। आमतौर पर दोनों सवारियां अलग-अलग अवसरों पर निकलती हैं, लेकिन इस बार भक्तों को एक ही दिन दो दिव्य झांकी देखने का सौभाग्य मिलेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment