उज्जैन अधिकारी दल नासिक कुंभ की व्यवस्थाएं देखने पहुंचा
सिंहस्थ 2028 की तैयारी से पहले नासिक से सीखेंगे मेले की व्यवस्थाएं
उज्जैन, 15 अक्टूबर 2025 —
सन 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ महापर्व की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का दल नासिक पहुंचा है। वर्ष 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में कुंभ मेला आयोजित होना है, जिसके पूर्व वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन उज्जैन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव (ACS) संजय दुबे के नेतृत्व में यह दल बुधवार को नासिक रवाना हुआ। दल में मेला अधिकारी आशीष सिंह, कलेक्टर रोशन सिंह तथा नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा शामिल हैं। अधिकारियों ने नासिक पहुंचकर घाटों की व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज नेटवर्क और स्वच्छता प्रणाली का निरीक्षण किया।
नासिक कुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के स्नान, आवागमन और सुरक्षा प्रबंधन की तैयारियों का व्यावहारिक अध्ययन किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिकारियों ने यह भी देखा कि मेले से निकलने वाले वेस्ट मैटेरियल का निष्पादन किस तरह किया जा रहा है, गोदावरी नदी में स्नान हेतु क्या विशेष सुविधाएं हैं, श्रद्धालुओं की एंट्री और एग्जिट व्यवस्था कैसे नियंत्रित है, और रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किस प्रकार किया जा रहा है।
अधिकारियों का यह दो दिवसीय दौरा उज्जैन सिंहस्थ-2028 की बेहतर योजना और प्रबंधन के लिए उपयोगी साबित होगा। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक दल के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी भी शीघ्र ही नासिक जाकर सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष अध्ययन करेंगे।
