इथियोपिया में 12 हजार साल बाद ज्वालामुखी फटा, राख का 15 किमी ऊंचा गुबार उठा, 4300 किमी दूर दिल्ली पहुंचा, कई उड़ानें रद्द

ब्रह्मास्त्र अदीस अबाबा

इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद अचानक रविवार को फट गया। इस विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइआॅक्साइड करीब 15 किमी ऊंचाई तक पहुंच गई। यह लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गई।
सोमवार रात करीब 11 बजे यह राख इथियोपिया से 4300 किमी दूर दिल्ली के आसमान पर भी छा गई। इंडिया मेट स्काई वेदर अलर्ट ने बताया कि राख का यह गुबार जोधपुर-जैसलमेर की ओर से भारत में एंट्री कर चुका है और अब उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ रहा है।

बादल राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के ऊपर फैल चुका
यह बादल राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के ऊपर फैल चुका है। इसका एक हिस्सा गुजरात को भी छू सकता है। रात में पंजाब, पश्चिमी यूपी के पहाड़ी इलाके और हिमाचल पर इसका असर दिखने की आशंका है। इसे देखते हुए कई एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट्स रद्द कर दी है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गुबार की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि आम लोगों की जिंदगी पर इसका असर काफी कम होगा। हालांकि हल्की मात्रा में राख गिरने की आशंका है। आईएमडीबी के मुताबिक, यह राख शाम 7:30 बजे तक भारत से निकल कर चीन की तरफ बढ़ जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment